नवगछिया। जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा के प्रांगण में शुक्रवार को जागरूकता अभियान के तहत अग्निशाम पदाधिकारी रंजन कुमार सिंह की अगुआई में अग्निक सुरेंद्र पासवान, अग्निक ध्रुव कुमार राय एवं अग्निक चालक रवि रंजन कुमार की उपस्थिति में आग से सुरक्षा एवं बचाव के उपाय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही साथ अग्निशमन नवगछिया का सरकारी मोबाइल नंबर 7485805900, 01 से सभी बच्चों एवं शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी को अवगत कराया गया। इसके तहत आग से सुरक्षा एवं बचाव के विस्तृत उपाय नुक्कड़ नाटक एवं वीडियो के द्वारा बताया गया। आग लगने पर 101 डायल की सुविधा का उपयोग करने का सलाह दिया गया। आग लगने पर विभिन्न तरह के तरीकों को बताकर आग पर काबू पाने के उपाय बताया गया। जागरूकता कार्यक्रम के तहत पटना से आए नुक्कड़ की टीम में ललित कुमार, वीरेंद्र शर्मा, गौतम कुमार, सविता कुमारी, पूजा कुमारी, मुन्ना कुमार, धर्मवीर कुमार, मोहम्मद मुर्शीद एवं एलईडी ऑपरेटर राजेश कुमार के द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसमें आग से सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं को नाटक के द्वारा पारिवारिक पृष्टभूमि को दर्शाते हुए मनोरंजक ढंग से प्रस्तुत किया गया। विद्यालय प्राचार्य रोशनलाल ने बताया मौजूदा समय में इसकी उपयोगिता घर-घर समझी जा सकती है। हर व्यक्ति को इसकी जानकारी होनी चाहिए ताकि अनहोनी से जनमानस को सुरक्षित किया जा सके। सभी ने अग्निशमन की पूरी टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा की। टीम के द्वारा विभिन्न अग्निशामक यंत्र का डेमो भी दिखाया गया। एबीसी और बीसी के द्वारा आग पर नियंत्रण के डेमो से दर्शकों को रूबरू कराया गया। आग से सुरक्षा एवं बचाव के उपाय में क्या करें क्या ना करें पर विस्तृत चर्चा की गई। फूस की झोपड़ी पर मिट्टी का लेप करें, खाना पकाते समय बर्तन में पानी रखें, खाना खुले में सुबह 9:00 बजे से पहले शाम 6:00 बजे के बाद ही बनाएं, थ्रेसर मशीन के पास पानी अवश्य रखें, गैस रेगुलेटर से बंद करें, खेत में अवशेषों को न जलाएं, तेज हवा में आग ना जलाएं, माचिस की तीली व सिगरेट-बीड़ी के टुकड़े को जहां-तहां न फेकें, रसोई घर में मिट्टी का तेल एवं अन्य ज्वलनशील पदार्थ ना रखें। सुरक्षा के प्रति खुद जागरूक रहें और दूसरे को भी जागरूक करें। विद्यालय के शिक्षक- शिक्षकेतर कर्मचारी एवं सभी छात्र-छात्राओं के बीच बिहार अग्नि सेवा नवगछिया का प्रस्तुतीकरण काफी मनमोहक एवं ज्ञानवर्धक रहा।
नवोदय नगरपारा में आग से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम ।। Inquilabindia
