Bhagalpur Airport : भागलपुर एयरपोर्ट सुल्तानगंज में ही बनेगा. सुल्तानगंज में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा निर्माण का रास्ता तैयार हो गया है. भागलपुर के डीएम ने सुल्तानगंज और गोराडीह में हवाई अड्डा ( Bhagalpur Airport ) के लिए जमीन का प्रस्ताव भेजा था. इस पर वायुयान संगठन निदेशालय के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष को पत्र भेजा है.
बिहार सरकार की तरफ से भेजा गया पत्र
बिहार सरकार की ओर से केंद्र को भेजे गए पत्र में कहा है कि सुलतानगंज अंचल में नये हवाई अड्डा ( Bhagalpur Airport ) निर्माण के संबंध में सक्षम प्राधिकार का एप्रूवल प्राप्त हो गया है. उक्त स्थान पर टर्मिनल, रनवे, चहारदीवारी, वेटिंग लाउंज आदि के निर्माण के साथ-साथ तकनीकी जांच करायी जाये, ताकि भूमि अधिग्रहण से संबंधित आवश्यक कार्रवाई की जा सके. बता दें कि तकनीकी जांच करने वाली टीम अपना रिपोर्ट राज्य सरकार के वायुयान संगठन निदेशालय को सौंपती है. उसके बाद उस रिपोर्ट के आधार पर प्रस्ताव भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को भेजा जाता है. अब केंद्र की मंजूरी का इंतजार होगा.

डीएम ने भेजा था दो जगहों का प्रस्ताव
डीएम ने 01.10.2024 को भागलपुर ( Bhagalpur Airport ) में नये हवाई अड्डा ( Bhagalpur Airport ) निर्माण के लिए मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के सिविल विमानन निदेशालय के निदेशक संचालन को दो जगहों का प्रस्ताव भेजा था. इसमें प्रस्ताव संख्या एक में सुलतानगंज ( Bhagalpur Airport ) और प्रस्ताव संख्या दो में गोराडीह को शामिल किया गया था.
सुलतानगंज में 855 एकड़ जमीन की गयी है चिह्नित
सुलतानगंज में सुलतानगंज-देवघर रोड से पश्चिम और निर्माणाधीन फोरलेन से दक्षिण 855 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है. इसमें मसदी मौजा की 300 एकड़, नोनसर मौजा की 225 एकड़, राजगंज मौजा की 50 एकड़, कसवा मौजा में 205 एकड़, सुजापुर मौजा में 40 एकड़ और मंझली मौजा में 35 एकड़ जमीन शामिल की गयी है.
4,000 मीटर लंबा होगा रनवे
चिह्नित की गयी जमीन की दूरी भागलपुर रेलवे स्टेशन से 30 किलोमीटर है. यहां रनवे की उत्तरी छोर की लंबाई 4,000 मीटर, दक्षिणी छोर की लंबाई 38000 मीटर और चौड़ाई 740 मीटर होगी. टर्मिनल की लंबाई 1,000 मीटर और चौड़ाई 500 मीटर होगी.
Read More..Ragini Vishwakarma – दिदिया के देवरा… सड़क से उठकर हनी सिंह के गाने तक! जाने कौन है भोजपुरी सिंगर
कहां से कितनी दूरी पर होगा एयरपोर्ट (सड़कमार्ग)
सड़क मार्ग के माध्यम से सुलतानगंज एयरपोर्ट की दूरी का भी अध्ययन कर लिया गया है. सुलतानगंज मुख्यालय से 06 किमी, भागलपुर जिला मुख्यालय से 30 किमी, बांका से 57 किमी, मुंगेर से 34 किमी, जमुई से 73 किमी, लखीसराय से 81 किमी, बेगूसराय से 80 किमी, खगड़िया से 55 किमी, कटिहार से 120 किमी, गोड्डा से 88 किमी, देवघर से 126 किमी और साहेबगंज जिला मुख्यालय से 114 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित होगा. गंगा नदी से दो किलोमीटर की दूरी पर है.
उपमुख्यमंत्री ने सुलतानगंज में निर्माण की कही थी बात
बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तारापुर में 15 फरवरी को शहीद दिवस के अवसर पर सुल्तानगंज के आसपास ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा निर्माण करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि तारापुर सहित पूर्वी बिहार का क्षेत्र देश दुनिया से आसानी से जुड़ जायेगा. अजगैवीनाथ धाम और बाबाधाम कॉरिडोर भी सड़क, रेल व हवाई मार्ग से जुड़ जायेंगे. स्थानीय लोगों ने इस निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त किया है.
पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।
अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, ” प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।” पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि “मैं एक डिजिटल पत्रकार हूं।”