जनता के बीचअवनीश कुमार ने दिखाई संवेदना की मिसाल – अग्निपीड़ितों को पहुंचाई राहत, दिलाया भरोसा!

GridArt 20250518 063418511 scaled

बिहपुर विधानसभा के खरीक प्रखंड स्थित विश्वपुरिया गांव में हाल ही में हुए अग्निकांड ने कई परिवारों को बर्बादी के कगार पर ला खड़ा किया। लेकिन जब संकट में उम्मीदें टूटने लगती हैं, तब अवनीश कुमार जैसे जमीनी नेता अपने जनधर्म का पालन करते हुए आगे आते हैं।


राजद के युवा नेता अवनीश कुमार ने बीते शनिवार विश्वपुरिया पहुंचकर अग्निपीड़ितों के बीच न सिर्फ अंग वस्त्र का वितरण किया, बल्कि हर पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और प्रशासनिक स्तर पर हरसंभव सहायता दिलाने का भरोसा भी दिया।


भीड़ से घिरे, गर्मजोशी से मिलते हुए अवनीश कुमार ने कहा, “हम सिर्फ राजनीति नहीं करते, हम अपने लोगों का दर्द समझते हैं। ये मेरा नहीं, मेरे विचारधारा का कर्तव्य है कि संकट की घड़ी में जनता के साथ खड़ा रहूं।”
इस मौके पर राजद जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, सतीश यादव, चंदन यादव समेत सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी इस बात का गवाह बनी कि अवनीश कुमार की लोकप्रियता महज़ पोस्टरों की नहीं, बल्कि दिलों की है।
जहाँ प्रशासन सुस्त है, वहाँ अवनीश कुमार तेज़ हैं — और यही उन्हें बनाता है भीड़ से अलग, एक नेता नहीं, जननेता!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *