नारायणपुर – नवोदय विद्यालय नगरपारा में नवोदय विद्यालय के जनक पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती धूम धाम से मनाई गई । प्राचार्य रोशन लाल, उप प्राचार्य संजय कुमार चौधरी, सभी शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। प्राचार्य रोशन लाल ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने संतुलन, मर्यादा एवं संयम के साथ राष्ट्रीय जिम्मेदारी का अच्छे से निर्वहन किया।
उनके द्वारा स्थापित नवोदय विद्यालय गरीब होनहार बच्चों के लिए एक सुनहरा प्रतिष्ठान है। उनके प्रमुख उद्देश्यों में से एक है – इक्कीसवीं सदी के भारत का निर्माण। विभिन्न कार्यक्रमों में विद्यालय के बच्चे सृष्टि, आँचल, शिवानी, मनीषा, आशुतोष, अमन, रमन आदि ने भाग लेकर अपनी अव्वलता का परिचय दिया।कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं का सहयोग सराहनीय रहा।
Read More… Gold Price Today : 4000 रुपये सस्ता हुआ सोना ! चांदी में भी बड़ी गिरावट, जानें क्या है भाव…
Health Benefits Of Raw Onion : मर्दों के लिए बहुत फायदेमंद है कच्चा प्याज का सेवन करना…
पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।
अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, ” प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।” पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि “मैं एक डिजिटल पत्रकार हूं।”