बिहपुर। गुरूवार को बिहपुर निचली बजार स्थित हनुमान मंदिर में रुद्र सेना संगठन के द्वार सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष विश्वजीत कुमार और संचालन जिला सचिव चंद्रकांत चौधरी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में बिहपुर ठाकुरबाड़ी के महंत नवल किशोर दास, संगठन अध्यक्ष बिट्टू चौधरी, संगठन सचिव राजेश कुमार, संगठन प्रवक्ता विनय दर्शन ने मिलकर हनुमान चालीसा पाठ प्रारंभ किया। जिसके बाद पूरा बिहपुर बजार हनुमान चालीसा के पाठ से गुंजायमान हो गया। पाठ समाप्त होने के बाद सामुहिक आरती का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष विक्की झा,भानु झा, कल्याण झा, रिक्की झा, बबलू यादव, कृष्णा,संजू, राजीव सहित सैकड़ों भक्त मौजूद थे।