वाहन फाइनेंस कंपनी का एजेंट बनकर चला रहे हैं वसूली गिरोह, NH 31 पर सक्रिय हैं लुटेरे ।

  • वाहन फाइनेंस कंपनी का एजेंट बनकर चला रहे हैं वसूली गिरोह
  • अधिकांश चौक पर दर्जनो युवक बैठकर करते हैं वाहनों का इंतजार
  • अपराधियों के तरह पीछा कर जबरन करते हैं लोगों से वसूली
  • कभी भी हो सकता है बड़ा सड़क हादसा,
    एसपी ने कार्यवाई का दिया आदेश

वसंत कुमार चौधरी/नवगछिया। पुलिस जिला अंतर्गत एनएच 31 पर इन दिनों एक गिरोह सक्रिय है, जिसके सदस्य खुद को वाहन फाइनेंस कंपनी का एजेंट बताकर वाहनों को जबरन रोककर लोगों से वसूली करते हैं। अलग-अलग क्षेत्रों में करीब एक साल से लगातार शिकायतें आ रही हैं। हाल ही में नवगछिया एवं भवानीपुर ओपी पुलिस द्वारा कुछ वाहन फाइनेंसरों को जेल भेज चुकी है। फिर भी ये गिरोह बेखौफ हो अपना काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जब पुलिस पहुंचती है तो गिरोह के सदस्य गायब हो जाते है। पुलिस की कुछ स्पेशल टीमों के लोग इस गिरोह के संपर्क में हैं, जो उन तक पहले ही सूचना पहुंचा देते हैं।

IMG 20230513 WA0001

अगर कोई मामला थाना तक पहुंच भी जाता है, तो सभी मिलकर उसे भी आराम से निपटा लेते हैं। अब तक उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी नहीं थीIलेकिन गुरुवार को झंडापुर ओपीक्षेत्र एनएच 31 पर एक व्यक्ति से वसूली का प्रयास किया गयाI जिसकी शिकायत नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज से की गई है। ये गिरोह एनएच 31 पर दर्जनों की संख्या में दिनरात सक्रिय रहते है। दिन में मोटरसाइकिल और रात में कार में आधा दर्जन लोग सवार होकर वाहनों की रेकी करते है। ये लोग अलग-अलग स्थानों पर खड़े होकर ऐप के माध्यम से वाहनों का रजिस्ट्रेशन और फाइनेंस की स्थिति की जानकारी लेते हैं। अगर वाहन का फाइनेंस है तो वह उसे रुकवाते हैं।

IMG 20230513 WA0000

उन्हें क़िस्त बकाया और वाहन जब्त कर लेने की धमकी देकर सौदा करते हैं। दस से चालीस हजार रुपये तक की वसूली करते हैं। गिरोह के सदस्य वाहन देख अलग अलग तरीक़े से वसूली का फार्मूला अपनाते हैं। जब रकम कम होती है तो कार में बैठे साहब के द्वारा चालान व गाड़ी जब्त करने का डर दिखाकर रकम को बढ़ाने की बात कहते हैं।इस तरह से गिरोह के लोगो द्वारा नियम कानून को ताख पर रखकर खुलेआम वाहन मालिक से वसूली किया जाता है। यह गिरोह ढोलबज्जा, कदवा ओपीक्षेत्र से लेकर विक्रमशिला पहुँच पथ तेतरी चौक, खगरा व टीओपी थाना जहान्वी चौक व रँगरा ओपी क्षेत्र से लेकर नवगछिया, मकंदपुर चौक, खरीक, दयालपुर चौक, झंडापुर-चोरहर ढाला, महंत स्थान चौक, इंदिरा मंच, बिरबन्ना चौक, नगरपारा चौक, भवानीपुर, नारायणपुर चौक एनएच 31 पर सक्रिय रहता है। गिरोह के लोग अपने अपने चौक पर जमा रहते हैं। झंडापुर ढाला पीपल पेड़ के नीचे हमेशा अड्डा जमा रहता हैं। कुछ स्थानों पर वाहनों को जब्त कर रखने का यार्ड बना है। वही गिरोह का क्षेत्र बंटा हुआ है।

ये लोग अपने अपने क्षेत्र तक वाहनों को खदेड़कर रोकने और उनसे वसूली करने का काम करता है। प्रत्येक दिन सदस्यों द्वारा मोटरसाइकिल व कार से वाहनों को तेज गति में खदेड़कर रोकते हैं। इस दौरान भागने व पकड़ने के चक्कर मे अन्य वाहनों से टक्कर हो सकती है।वाहन फाइनैंसरो का यह तरीका कभी बड़े सड़क हादसे का कारण बन सकता है। वही जानकारी मिली है कि इसके मुख्य भागलपुर से लेकर पटना तक और आरटीओ आफिस तक सक्रिय रहते हैं। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग करने की बात सामने आती रही है। इसके अलावा एक और टीम है, जो इसी तरह एनएच 31 के विभिन्न चौक चौड़ाहों पर स्मैक व शराब का कारोबार फैला रहा है। हालांकि पुलिस द्वारा ऐसे लोगो पर लगातार कार्रवाई की जा रही परंतु कोई खास असर दिख नही रहा। इस बारे में नवगछिया सुशांत कुमार सरोज ने कहा की मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment