गंगा नदी की उपधारा से निकले गए शीला का स्थानीय लोगों ने किया प्राण प्रतिष्ठा, भक्तिमय बना माहौल

IMG 20230823 WA0001

श्रवण आकाश, खगड़िया

खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के मुरादपुर गांव में गंगा नदी की उपधारा से निकले गए शीला का सोमवार को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा किया गया प्राण प्रतिष्ठा। प्राप्त जानकारी अनुसार गत रविवार को प्रखंड के गंगा घाट मुरादपुर से स्थानीय ग्रामीणों द्वारा गंगा की उपधारा से
नदी में तैरता हुआ पत्थर मिला है। जो पत्थर नदी के पानी में लाख डुबोने के बाद भी नहीं डुबती है। जिस शीला व पत्थर के तैरने की खबर आग की तरह चारों ओर फैल गया I देखने वालों की भीड़ लग गई I इधर स्थानीय ग्रामीणों ने सोमवार को नाग पंचमी के मौके पर गंगा तट मुरादपुर स्थित एक कदम बृक्ष के नीचे पूजा अर्चना कर विधि पूर्वक गंगा मैया के रूप में प्राण प्रतिष्ठा किये I

img 20230823 wa00003082693423237797462

वहीं मौके पर उपस्थित भीड़ के बीच प्रसाद की भी वितरण किया गया I इधर स्थानीय ग्रामीणों का मानना है कि नदी के रास्ते रामेश्वरम से शिला चलकर एक देवत्व के रूप में ग्रामवासियों को प्राप्त हुआ है I हालांकि विज्ञान शिक्षक विज्ञान की दृष्टि से जोड़कर इसे देख रहे हैं वह विज्ञान के नियमानुसार इस तैरने की बात बताते हैं । इतना ही नहीं, स्थानीय ग्रामीण जितेंद्र यादव, रामचरित्र यादव, साजन झा, संजीव झा आदि ने बताया कि बहुत जल्द गंगा तट पर माँ गंगा का भव्य मंदिर का निर्माण स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से किया जाएगा I इतना ही नहीं, बताते चलें कि ग्रामीणों का मानना है कि त्रेतायुग में भगवान श्रीराम के लंका जाने के लिए समुद्र पर बनवाए गए पुल का पत्थर हो सकता है। यह माधवपुर पंचायत के लोगों के लिए चमत्कार है। इस मौके पर गांव के दर्जनों महिला, पुरुष आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *