सीआरपीएफ जवान पर श्राद्धकर्म के दौरान हमला, नकदी और सोने की चेन लूटे जाने का आरोप

IMG 20250525 WA0001

बिहपुर – झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुररत्ती पंचायत के वार्ड संख्या एक स्थित नन्हकार गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मां के श्राद्धकर्म में शामिल होने आए सीआरपीएफ जवान रिंकेश कुमार यादव पर ही स्थानीय लोगों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना मंगलवार सात मई की शाम करीब छह बजे की बताई जा रही है।

img 20250522 wa00106777155085350853240

घटना को लेकर घायल जवान के भाई जितेन्द्र कुमार यादव ने झंडापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। आवेदन में बताया गया है कि रिंकेश अपनी मां सुनीता देवी के दसवें कर्म में भाग लेने गांव आए थे। इसी दौरान पहले से चले आ रहे पारिवारिक विवाद को लेकर सुलह का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन इसी बीच पड़ोसियों ने सुनियोजित ढंग से रिंकेश पर हमला कर दिया।

हमले में रिंकेश को सिर और कान के पास गंभीर चोटें आईं। वह बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में बिहपुर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कई टांके लगाए और बेहतर इलाज के लिए रेफर करने की सलाह दी। चिकित्सकों के अनुसार कान के पास की चोट गहरी और चिंताजनक है।

जितेन्द्र यादव द्वारा दिए गए आवेदन में नौ लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। इनमें सरीता देवी पति अनिल यादव, रितिक कुमार पिता अनिल यादव, इंद्रु देवी पति सुनील यादव, गौरव यादव, राजीव कुमार यादव, फूलो देवी, सोनी देवी, विनोद यादव और कारे लाल यादव का नाम शामिल है। सभी आरोपी नन्हकार गांव के ही निवासी बताए जा रहे हैं।

इतना ही नहीं, आवेदन में आरोप लगाया गया है कि हमलावरों ने रिंकेश कुमार यादव के गले से करीब पंद्रह ग्राम सोने की चेन और ₹83,430 नकद भी लूट लिए।

इस पूरे मामले पर झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच के उपरांत विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है, जबकि पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है। वहीं गांव में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *