हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होते ही एयरपोर्ट पर इस लुक में नज़र आईं Deepika Padukone, देखें लेटेस्ट तस्वीरें

1e0247b03cc51b91d752e520c65d59c61664545606318505 original

हाल में बॉलीवुड अभनेत्री दीपिका पादुकोण को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. इस बीच रणवीर सिंह के साथ उनकी अनबन की खबरें भी चल रही हैं.हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद एक्ट्रेस एयरपोर्ट के डिपार्चर एरिया में पोज देती नजर आईं.इस दौरान एक्ट्रेस ने एकदम कैजुअल लुक कैरी किया और उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट जेब्रा टी-शर्ट और डेनिम ब्लू जींस पहनी थी.सामने आईं इन तस्वीरों में अभिनेत्री ने ब्लैक रंग की टी-शर्ट और ब्लू रंग की डेनिम के साथ एक क्लोज-नेक टॉप स्वेटर पहना हुआ था. उन्होंने अपने लुक को ब्लैक बूट्स के साथ पूरा किया. दीपिका ने फेस मास्क लगाया हुआ था.दीपिका ने पैपराज़ी को ज्यादा पोज नहीं दिए वह जल्दबाजी में निकल गईं. दीपिका पादुकोण को हाल ही में बेचैनी और सांस लेने में दिक्कत की वजह से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि थोड़ी देर बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था.दीपिका पादुकोण को हाल ही में बेचैनी और सांस लेने में दिक्कत की वजह से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि थोड़ी देर बाद उन्हें डिसचार्ज कर दिया गया था.अफवाह थी कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है दीपिका और रणवीर की शादी टूटने की अटकलें शुरू हो गई थीं. हालांकि इस बीच एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें उन्होंने कहा, ‘टचवुड… हम मिले और 2012 में डेटिंग शुरू की इसलिए 2022 में मुझे और दीपिका को दस साल हो गए हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *