‘पग घुंघरू बांध’ का भोजपुरी वर्जन सुन थिरक उठेंगे आपके कदम, खेसारी का वायरल वीडियो

b8bf733e5d3972716b53ecc6062453fb1664547747617354 original

जब भी भोजपुरी जगत के नामी सितारों का जिक्र होता है, तो इस लिस्ट में सबसे टॉप पर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का नाम सबकी जुबां पर आता है. खेसारी लाल यादव के सुपरहिट गाने सोशल मीडिया पर धमाल मचाते नजर आते हैं. इन दिनों इंटरनेट पर भोजपुरी गानों का खूब बोलबाला है. भोजपुरी जगत में कई ऐसे सुपरहिट गाने हैं जो बॉलीवुड गानों का भोजपुरी वर्जन है. आज हम आपके लिए खेसारी लाल यादव का एक ऐसा ही गाना लेकर आए हैं. इस गाने में खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी तड़का लगाते हुए दर्शकों के सामने पेश किया है. वायरल हो रहे इस गाने का टाइटल पग घुंघरू बांध रखा गया है. यकीनन यह तीन शब्द सुनते ही आपके जहन में यह धुन याद आ गई होगी. खेसारी लाल यादव के इस गाने में उनके साथ मशहूर अभिनेत्री श्वेता म्हारा भी नजर आ रही हैं.

श्वेता और खेसारी वीडियो में रोमांस का तड़का लगाते हुए दर्शकों को भी अपने साथ नचाते नजर आ रहे हैं. दोनों की दमदार केमिस्ट्री किसी को भी उनका दीवाना बना सकती है. श्वेता किलर आउटफिट्स में बेहद हसीन लग रही हैं, तो वहीं खेसारी लाल यादव भी किसी हैंडसम हंक से कम नहीं लग रहे. जैकेट पहने खेसारी लाल यादव दर्शकों को अपना दीवाना बनाते नजर आ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *