भागलपुर – साइबर अपराधियों ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का झांसा देकर एक किसान के खाते से लाखों रुपए उड़ा लिए। यह घटना घोघा थाना क्षेत्र के उदय रामपुर गांव की है, जहां छतीश साह के पुत्र विक्रम कुमार साइबर ठगी के शिकार हो गए।
कैसे हुआ ठगी का शिकार ?
पीड़ित विक्रम कुमार ने बताया कि शनिवार को उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर 8409911144 से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को ब्लॉक कर्मचारी बताया और कहा कि पीएम किसान योजना की राशि आपके खाते में नहीं पहुंच रही है क्योंकि केवाईसी अपडेट नहीं है।
इसके बाद ठग ने वीडियो कॉल के माध्यम से विक्रम को जोड़ लिया। बिना किसी संदेह के, विक्रम ने वीडियो कॉल स्वीकार कर लिया। कुछ ही देर बाद उनके खाते से 1,00,146 रुपये की निकासी हो गई।
शिकायत दर्ज
ठगी के बाद विक्रम कुमार ने घोघा थाना में लिखित आवेदन देकर घटना की जानकारी दी। उन्होंने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की अपील की है और आरोप लगाया कि ठग ने किसान योजना के नाम पर उनकी गाढ़ी कमाई लूट ली।
साइबर ठगी का नया तरीका
यह घटना साइबर अपराधियों के एक नए और खतरनाक तरीके को उजागर करती है। ठग सरकारी योजनाओं का लाभ देने का झांसा देकर लोगों से उनकी व्यक्तिगत जानकारी और बैंक डिटेल्स हासिल कर रहे हैं।
पुलिस की अपील
घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। पुलिस ने कहा कि किसी भी अज्ञात कॉल या वीडियो कॉल के झांसे में न आएं। सरकारी योजनाओं से संबंधित कोई भी जानकारी केवल अधिकृत पोर्टल या अधिकारियों से ही प्राप्त करें।
यह घटना साइबर सुरक्षा की बढ़ती जरूरत को रेखांकित करती है। पीएम किसान योजना जैसी योजनाओं के नाम पर ठगी करने वाले अपराधियों से सतर्क रहना और जागरूकता फैलाना समय की मांग है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और उम्मीद है कि जल्द ही ठगों को गिरफ्तार किया जाएगा।