Tina Dutta से लेकर Sajid Khan तक ये हैं Bigg Boss 16 के कंफर्म कंटेस्टेंट! लिस्ट देख हैरान हो जाएंगे आप

b6b0c1590c019f1b163a29e259d5aedd1664603370073280 original

सलमान खान के शो बिग बॉस 16 का आज से आगाज होने जा रहा है. इसी बीच शो के कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट भी सामने आ चुकी है. लिस्ट में कई ऐसे नाम हैं जिसे सुनकर दंग रह जाएंगे.उतरन में श्रीजिता डे ने मुक्ता की भूमिका निभाई थी. उन्होंने अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया था. अब ये देखना मजेदार होगा कि बिग बॉस में वो कितने लोगों को एंटरटेन कर पाती हैं.पिछले काफी समय से खबर आ रही है कि टीना दत्ता बिग बॉस का हिस्सा बनने वाली हैं. अब इस बात पर मुहर लग चुकी है कि वो बिग बॉस में एंट्री लेने वाली हैं.बिग बॉस के हर सीजन में देखा जाए तो कोई ना कोई भोजपुरी कलाकार जरूर ही आता है. इस बार सौंदर्या शर्मा बिग बॉस हाउस में एंट्री करने जा रही हैं. सौंदर्या सोशल मीडिया पर खास एक्टिव रहती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *