शनिवार को झंडापुर थाना में बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव निवासी कंचन चिमनी भट्टा मालिक साकेत कुमार चौधरी ने केस दर्ज कराया है।जिसमें बताया गया है कि शनिवार की दोपहर अपने भट्टा पर बैठकर मजदूरों को मजदूरी दे रहा था।तभी अचानक चार मोटरसाईकिल से जमालपुर निवासी आरीफ,आबिद,रियाज व निजाम समेत करीब एक दर्जन लोग हथियार से लैश होकर वहां पहुंच धमके।मैं कुछ समझ पाता इसे पहले जान मारने की नीयत से कुल्हाड़ी से प्रहार कर मेरा सिर फोड़ दिया।जिससे खून बहने लगा।फिर मुझ पर हथियार तान दिया गया।धमकी दिया कि तुमको मैंने 50 हजार रंगदारी भेजने को कहा था।आज तक नहीं दिया।आज बताता हूं।और मजदूरों को देने के लिए वहां पर रखा एक लाख रूपया लूट लिया।मैंने रूपया बचाने के लिए हल्ला किया तो सभी मुझे मारने के लिए हथियार लेकर दौड़ा और गले से दो लाख का सोने के चेन छीन लिया।नामजद ने धमकी दिया कि रंगदारी की रकम देते रहना।नहीं तो भट्ठा पर आकर गोली मार देगें।भट्टा स्टाफ ने किसी तरह पुलिस को फोन कर दिया।पुलिस को सूचना मिलने की बात मालूम होने पर सभी भाग गया।भागने में आरोपितों को एक बाईक व एक मोबाईल भी वहीं पर छृट गया था।जिसे पुलिस को सौंपा गया।वहीं भट्टा मालिक व चोटिल मजदूरों अस्पताल में ईलाज कराया गया।