किसानों के लिए खुशखबरी 27 फरवरी को खाते में आएंगे 2 हजार रुपये, पीएम किसान सम्मान निधि Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi की 13वीं किस्त होगी जारी, चेक करें डिटेल

किसानों के लिए खुशखबरी 27 फरवरी को खाते में आएंगे 2 हजार रुपये, पीएम किसान सम्मान निधि (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) की 13वीं किस्त होगी जारी, चेक करें डिटेल

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 27 फरवरी को कर्नाटक में पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त जारी करेंगे. इससे पहले केंद्र सरकार ने दिवाली से पूर्व 12वीं किस्त अक्टूबर 2022 में भेजी थी.

HIGHLIGHT
केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त जारी करेगी.
पिछली बार 12वीं किस्त 17 अक्टूबर 2022 को जारी की गई थी.
हर साल किसानों के खाते में 6 हजार रूपए की आर्थिक सहायता भेजती है.

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ) की 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी आई है. किसानों के बैंक अकाउंट में 13वीं किस्त के तौर (PM Kisan Samman Nidhi 13th Installment) पर आने वाले 2 हजार रुपये को लेकर कुछ दिनों से लगातार अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन अब साफ हो गया है कि पैसा 27 फरवरी को जारी किए जाएंगे. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त इस तारीख को जारी करेंगे.

मीडिया (MEDIA) रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करदंलाजे ने कहा है कि 27 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी (NARENDRA MODI) कर्नाटक में पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के जन्मदिन के मौके पर पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त जारी करेंगे. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह कर्नाटक के शिवमोगाका दौरा करेंगे.

PM Kisan Yojana
PM Kisan Yojana

होली से पहले आएंगे 2 हजार रुपयेपीएम किसान सम्मान निधि योजना में 13वीं किस्त के तौर पर 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2000 रूपए आएंगे. होली से पहले किसानों के खातों में आने वाला यह पैसा त्यौहर को और खुशनुमा बना देगा. इससे पहले केंद्र सरकार ने दिवाली से पूर्व 12वीं किस्त अक्टूबर 2022 में भेजी थी. अब तक इस योजना के तहत लाभार्थी किसानों के खाते में 2.70 लाख करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है. इस योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 में हुई थी.

PMKISAN1
PM KISAN CHECK LIST

पीएम सम्मान किसान निधि के तहत सरकार हर साल किसानों के खाते में 6 हजार रूपए की आर्थिक सहायता भेजती है. कहा जा रहा था कि इस बार पीएम किसान निधि की राशि बढ़ाई जा सकती है. लेकिन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने स्पष्ट किया कि अभी इस विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई है और न ही ऐसा कोई प्रस्ताव आया है.

READ ALSO… बकरा से लेकर सूअर तक ये है भारत के सबसे फनी रेलवे स्टेशनों के नाम, देखिये पूरी लिस्ट

इन किसानों को मिलेगा पैसापीएम किसान सम्मान निधि का लाभ उठाने के लिए जमीन के रिकॅार्ड सत्यापन, पीएम किसान पोर्टल पर ई- केवाईसी पूरा होनी चाहिए. इसके अलावा किसान का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए साथ ही साथ खाता NPCI से भी अटैच हो.

READ ALSO…. BSNL का बड़ा ऐलान, इस दिन Launch होगी 5G Service, जानकर खुशी से उछल पड़ेंगे आप.

लाभार्थी किसानों अपना नाम चेक करने के लिए पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद स्क्रीन पर आपको डैशबोर्ड मिलेगा इस पर क्लिक करें और अपने राज्य, जिला और गांव का चयन करके अपना नाम देखें.

इंक़लाब इंडिया भारत का सर्वाधिक भरोसेमंद न्यूज पोर्टल में से एक है। यहां आपको हर छोटी -बड़ी खबरों से रूबरू होने को मिलेगा। देश के प्रमुख शहर के साथ बिहार झारखंड के प्रत्येक जिलों से हमारी रिपोर्टिंग कार्य प्रगति पर है, अगर हमारे पोर्टल के माध्यम से अपने व्यवसाय को बढ़ावा देना चाहते हो तो जल्द संपर्क करे आपकी सहायता करने में हमें गौरवान्वित महसूस करेंगे।

Leave a Comment