रोज डे के साथ शुरू हुआ इजहार-ए-मुहब्बत का पखवारा,प्रपोज डे आज ।।

रोज डे के साथ शुरू हुआ इजहार-ए-मुहब्बत का पखवारा,प्रपोज डे आज ।।

चाकलेट डे कल

रोज डे के साथ इजहार-ए-मुहब्बत का पखवारा सात फरवरी यानि मंगलवार से शुरू हो गया।वहीं इस पखवारे का समापन 20 फरवरी को बेक अप डे के साथ होगा।इन दिनों खासकर युवा अपने खास दिन वेलेंटाईन डे/14 फरवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।पश्चिमी देशों में इजहार-ए-मुहब्बत के लिए मनाए जाने वाले वेलेंटाईन डे की बयार पश्चिमी देशों से होकर अपने देश के शहरों की सीमा पार करते हुए अब कमोवेश ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंच गया है।

भागलपुर जिले व नवगछिया अनुमंडल में में बीते कुछ वर्षें से इस डे मनाने वालों को कई संगठनों के द्वारा भारी विराेध व आक्रोश का भी सामना करना पड़ रहा है।वर्तमान समय में वेलेंटाईन डे को लेकर बाजार में बिकने वाले लवकार्डों की जगह को सोशल मीडिया जैसे इंटरनेट,मोबाईल, फेसबुक,व्हाट्सअप आदि ने ले ली है।इतिहास को पलटने पर हमें रोमांस व वेलेंटाईन के बीच संबंधो की जानकारी चॉसर की कविताओं से भी मिलती है।

वेलेंटाईन डे मनाने की शुरूआत ल्यूपरकेलिया के भोज ने की थी।सबसे पहला वेलेंटाईन कार्ड ऑरलिंस के ड्यूक ने 1415 ई.में अपनी पत्नी को भेजा था।


7फरवरी-रोज डे
8फरवरी-प्रपोज डे
9फरवरी-चाकलेट डे
10फरवरी-टेडी डे
11फरवरी-प्रामिस डे
12फरवरी-किस डे
13फरवरी-हग डे
14फरवरी-वेलेंटाईन डे
15फरवरी-स्लैप डे
16फरवरी-किक डे
17फरवरी-परफ्यूम डे
18फरवरी-फ्लर्टिंग डे
19फरवरी-मिसिंग डे
20फरवरी-ब्रेक-अप डे

Leave a Comment