बिहपुर (BIHPUR) के कोरचक्का में जमीनी विवाद में सगे भाई और भतीजे ने कुल्हारी से काटकर छोटे भाई की कर दी हत्या ।।

IMG 20221026 084106

बिहपुर के कोरचक्का में जमीनी विवाद में सगे भाई और भतीजे ने कुल्हारी से काटकर छोटे भाई की कर दी हत्या ।।

  • घटना के बाद सभी आरोपित घर छोड़कर फरार, छापेमारी जारी
  • कुछ इंच जमीन को लेकर छह माह से चल रहा था विवाद

बिहपुर। बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरचक्का गाँव में सोमवार की सुबह करीब 10:30 बजे आपसी जमीनी विवाद में बड़े भाई और इनके पुत्रों ने मिलकर रिश्ते को तार-तार करते हुए सगे छोटे भाई को धारदार कुल्हारी से सिर, गर्दन और सीने पर प्रहार कर बड़ी ही निर्दयता से हत्या कर दिया। मृतक कोरचक्का निवासी किसान फूलो सिंह 55 वर्ष है। मृतक तीन भाइयों में छोटा, महंतबाबा चौक स्थित बजरंगबली मंदिर का पूर्व में पुजारी था। बताया जा रहा है कि कुछ इंच बसोबास जमीन को लेकर बड़े भाई गनौरी सिंह से छह माह से विवाद चल रहा था। इसको लेकर पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा समझौता कर विवाद का सुलह करने का प्रयास किया गया था।

IMG 20221024 122945

लेकिन गनौरी सिंह को पंचायत का फैसला अनुचित लगा। जिस कारण दोनो भाइयों में विवाद जारी ही रहा। जानकारी के अनुसार नए बंटवारे में मृतक फूलो सिंह ने गनौरी के हिस्से की कुछ इंच जमीन पर घर निर्माण कर लिया था। इसे लेकर पंचायत में गनौरी को दूसरे जगह उतना ही जमीन दिए जाने पर फैसला हुआ था लेकिन गनौरी फूलों सिंह का घर तोड़ कर जमीन लेने पर अड़ा रहा। फलस्वरूप फूलो घर तोड़ने के लिए राजी हो गया था। घटना के दिन उसी जमीन को लेकर दोनो भाई में विवाद हुआ। फूलों ने घर के पीछे जमीन पर चदरा का घेरा देकर मिट्टी भराई कर लिया। बताया जा रहा है मिट्टी के दवाब से चदरा का नीचे का हिस्सा करीब 6 इंच गनौरी के जमीन पर निकला हुआ था।

जिस कारण गनौरी को आनेजाने में दिक्कत होती थी। जिसपर सोमवार को दोनो में पहले तूतू-मैंमै, गाली-गलौज के साथ ही फूलों सिंह पर गनौरी के दोनो पुत्र अरुण सिंह और विक्रम सिंह ने लाठियां बरसाई। जिसके बाद फूलों घर से निकलकर जान बचाने के लिए सड़क की ओर दौड़ने लगे की कोई उसे पीटने से बचा लेगा। भागते हुए फूलों सिंह पड़ोस के नथुनी सिंह के दरवाजे पर पहुंचकर लोगो को आवाज देकर जान बचाने की गुहार लगाता रहा, लेकिन समाज का कोई भी उन्हें बचाने आगे नही आया। वही तबतक गनौरी सिंह अपने पुत्र के साथ कुल्हाड़ी लेकर पड़ोसी नथुनी सिंह के द्वार पर पहुंच गया। विक्रम ने फूलो के लंबे जटा को पकड़कर लटक गया। वही गनौरी ने जाते ही फूलो के सिर पर प्रहार कर दिया। कुल्हारी के सीधे प्रहार से फूलों का सिर फट गया और वही पर गिरकर दर्द से छटपटाने लगा। तबतक अरुण सिंह ने उसके गर्दन, बांह और सीने पर लगातार कई प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। मौके पर ही फूलो की मौत हो गई। घटनास्थल पर अधिक मात्रा में खून बिखड़ा हुआ था। वही घटना के बाद गनौरी पूरा परिवार घर छोड़कर फरार हो गए। जानकारी मिली है कि घटना में प्रयुक्त दोनो कुल्हारी भी साथ लेकर फरार हो गए हैं। सूचना मिलते ही बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह दलबल के साथ कोरचक्का पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया। मृतक को तीन पुत्र विद्यानंद सिंह, अमर कुमार और नीतीश कुमार है। बड़ा पुत्र विद्यानंद सिंह किसान है। अमर सिंह बैंगलोर में रहकर राजमस्त्री का काम करते है। छोटा पुत्र नीतीश ट्रक चालक है। घटना के वक्त घर मे नितीश की पत्नी और छोटे बच्चे थे। मृतक फूलों की पत्नी का बहुत पहले मृत्यु हो गई है। घटना के वक्त बड़ा पुत्र विद्यानंद खेत मे काम करने गया था। हादसे की जानकारी पाकर तीनो भाई घर पहुंचे और पिता के शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रोने लगे।

इधर पोस्टमार्टम के बाद शव को परीजन को सौंप दिया गया। देर शाम नन्हकार गंगा घाट पर उन्हें बड़े पुत्र विद्यानंद ने मुखाग्नि दी। मृतक के पुत्र विद्यानंद सिंह के लिखित आवेदन पर बिहपुर थाने में हत्या का केस दर्ज किया गया है। जिसमे मुख्य आरोपी अरुण सिंह, विक्रम सिंह, गनौरी सिंह, प्रमिला देवी, नूतन देवी, रिंकी देवी समेत कुल छह लोगों को नामजद हत्यारोपी बनाया है। बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि सभी आरोपित घर छोड़कर फरार पाए गए। पुलिस लगातार उसके संभावित ठिकानों पर छापेंमारी कर रही है जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा। एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर खून के सेंपल व अन्य चींजे लेकर जांच के लिए भेजा है। घटना की सूचना पाकर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार, बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर विनय कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक जांच पड़ताल कर थानाध्यक्ष को जांच कर त्वरित कार्यवाई का निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *