इस्माईलपुर के परबत्ता में 13 घरों में लगी, दो लाख के नुकसान की आशंका ।

Screenshot 2023 0422 070648

इस्माईलपुर के परबत्ता में 13 घरों में लगी, दो लाख के नुकसान की आशंका ।

नवगछिया । इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के परबत्ता पंचायत वार्ड नंबर 13 में आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया साथी दो बकरी की झुलसने से मौत हो गई आग फागो महतर के घर में लगी थी लोगों ने बताया कि सभी खेत गए हुए थे इसी दौरान घर में आग लग गई आग से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया जो करीब दो लाख का बताया जा रहा है साथ ही आग लगने के कारण घर में बंद दो बकरी भी जलकर मर गई बकरी को बचाने के दौरान ग्रामीण मांगन मंडल भी जख्मी हो गया सूचना मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर किसी तरह काबू पाया और उसकी जानकारी इस्माइलपुर अंचलाधिकारी को दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *