करहरिया पंचायत के वार्ड 2 में बिहार सरकार के रास्ते पर गांव के दबंगों ने किए अवैध कब्जा
भागलपुर सुल्तानगंज के करहरिया पंचायत के वार्ड नंबर 2 में बिहार सरकार के जमीन पर अतिक्रमण करने का मामला प्रकाश में आया है वहीं इस मामले में करहरिया पंचायत के ग्रामीण दानवीर मंडल ने अंचलाधिकारी महोदय को लिखित आवेदन देकर कहा है कि करहरिया वार्ड नंबर 2 मोदी टोला गांव में संजय कुमार घर से पश्चिम अजय कुमार और शंकर मंडल घर तक का रास्ता संजय कुमार सिंह पिता श्याम देव मंडल ने बिहार सरकार का रास्ता अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया है साथ ही बिहार सरकार के नक्शे में यह रास्ता पंजीकृत है जिसका खेसरा नंबर 357 और चौथाई 20 कड़ी है इस रास्ते को करहरिया ग्राम कचहरी के सरपंच द्वारा कई बार मापी कराया गया है जबकि इस रास्ते में बिहार सरकार द्वारा चलाए गए सात निश्चय योजना के तहत जल नल का पाइप भी बिछाया गया है वह पानी कनेक्शन लेने में ओपॉजिटिव पार्टी को मना कर जबरन कनेक्शन नहीं लेने दिया जा रहा है और इस बात पर कहने पर मारपीट एवं गाली गलौज करने लगता है वह इस रास्ते में कभी मिट्टी रख देता है तो कभी ट्रैक्टर का फाड़ रख देता है जिससे कि आम लोगों को आने जाने में काफी कठिनाई होती है वह इस रास्ते पर अतिक्रमण कर बंद करना चाहता है इससे समाज में भयंकर विवाद उत्पन्न हो जाता है यहां कभी भी मारपीट खून खराबा होने की संभावना है इस मामले को लेकर अंचलाधिकारी से उचित जांच पड़ताल कर रास्ते पर अतिक्रमण करने से मुक्त कराया जाए