बिजली चोरी के आरोप में 3 उपभोक्ताओं पर मामला दर्ज
संवाद सूत्र, सुल्तानगंज: क्षेत्र में बकाया बिजली उपभोक्ताओं का लगातार कनेक्शन काटा जा रहा है। कनेक्शन काटने के बावजूद बिजली का उपयोग कर रहे उपभोक्ताओं पर विद्युत विभाग की पैनी नजर है।इसी कड़ी में छापेमारी दल ने मंगलवार देर रात शहर में छापेमारी अभियान चलाकर चोरी की बिजली जला रहे लोगों पर सुल्तानगंज थाने में मामला दर्ज कराया। विभाग के एसडीओ मिथिलेश कुमार मंटू ने बताया कि पटेलनगर निवासी राम बहादुर के ऊपर बाईस हजार का बकाया था और लाइन काट देने के बावजूद बिजली का उपयोग करते पकड़े जाने पर कार्रवाई की गई है। वहीं पंद्रह हजार के बकाए दार पंकज कुमार शर्मा और चौतीस हज़ार के बकायेदारों बासुकी मंडल को भी बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। सभी के ऊपर थाने में लिखित आवेदन देकर विभाग के एसडीओ मिथिलेश मंटू के निर्देश पर मामला दर्ज करा दिया गया है। एसडीओ ने बताया कि बिजली चोरी और बायपास करने वाले लोगों पर विभाग कार्रवाई कर रही है।