फुटवाल मैच में जलकौड़ी ने नेपाल को 1-0 से हराया ।।

IMG 20230226 WA0062

गोगरी नगर परिषद के मुश्कीपुर स्थित जनता फील्ड पर रविवार को फुटवाल मैच जलकौड़ा व नेपाल के बीच खेला गया। इस मैच में जलकौड़ा की टीम ने नेपाल की टीम को 1-0 से हराकर मैच पर कब्जा जमा लिया। इस मैच का मुख्य अथिति के रूप मे परबत्ता विधायक डा संजीव कुमार ने फीता काट कर एव फुटवाल में कीक मार कर किया। खेल में मैच के पहले हाफ में में किसी भी टीम के ध्दारा गोल नही किया गया। वही दूसरे हाफ समय में जलकौड़ा की टीम की खिलाड़ी जर्सी न 10 मो सादिक ने गोल कर नेपाल की टीम पर एक गोल दागकर अपने टीम को बढ़त दिला दी। बढ़त को बराबर करने के उद्देश्य नेपाल की टीम लगातार जलकौड़ा की टीम पर आक्रामक शॉट मारे, लेकिन सभी शॉट बेकार गया। इस प्रकार जलकौड़ा की टीम ने नेपाल की टीम को 1-0 से हराकर मैच जीत फाइनल में प्रवेश कर गए। वह सैनिक स्कूल महेशखूँट के बच्चो ने झांकी निकाल कर मैच के अथिति एवं खिलाडी का स्वागत किया।

IMG 20230226 WA0061

इस कार्य के लिए सैनिक स्कूल के डायरेक्टर सुबोध जी ने अहम भूमिका निभाए। इस मौके पर जनता टीम के अध्यक्ष कैलाशचन्द्र यादव,महासचिव जावेद अख्तर, मो समद, समाज सेवी ब्रह्मदेव सिंह, विहार पैनल के रैफरी राहुल कुमार, रौशन कुमार गुप्ता, रजी अहमद, दिव्याण जन कल्याण समिति के अध्यक्ष पवन कुमार पासवान, आरिफ आराफात, शिक्षक जावेद अख्तर, शिक्षक औरंगजेब आलम, राजीव कुमार, मो बबलू, डाक्टर सुभाष, और जेब आलम, नैयर आजम, गोपाल कुमार, तबरेज आलम, मजहर इमाम, सुबोध कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *