सुल्तानगंज के विभिन्न जगहों में हर्षोल्लास के साथ कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।
भागलपुर सुल्तानगंज प्रखंड के विभिन्न जगहो में हर्षोल्लास के साथ कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया । वही सुल्तानगंज चौक बाजार स्थित आत्मा बाजार ठाकुरबारी में कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर पूरा मंदिर परिसर सजाया गया साथ ही भगवान श्री कृष्ण को झूलन में बैठाकर भक्तों ने भगवान श्री कृष्ण को झुलाते हुए खुशियां मनाए साथ ही भक्तों ने भगवान श्री कृष्ण की आराधना करते हुए अपने जीवन में खुशहाली की कामना किए। इस दौरान मंदिर के महंत कश्यप दास ने बताया कि हर वर्ष के तरह इस वर्ष भी कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। कोरोना महामारी के कारण मंदिरों में कृष्ण भक्त कम पहुँच रहे थे । वही पिछले वर्ष से इस वर्ष भक्त ज्यादा आ रहे है। साथ ही भक्तो को संदेश दिए कि कोरोना महामारी से बचे जिससे आपका जीवन में ख़ुशीहाली की बात कही। वही शाम होते ही मंदिरों में कृष्णभक्तों का आना सुरु हो गया।और भक्तो ने श्री कृष्ण से अपने जीवन की रक्षा एवं उन्नति के लिए कमान किए। वही भक्तो ने अपने अपने घरों में भी श्री कृष्ण की आराधना करते हुए मन्नते मांगे। स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा शहर के विभिन्न जगहों में एवं मंदिर परिसर के समीप सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इस दौरान मंदिर परिसर में तमाम कृष्ण भक्त मौजूद थे।