Love Affairs : चाची पर आया भतीजे का दिल तो 2 साल तक चलता रहा ‘खेल’, चाचा को पता चला तो करा दी शादी।

Love Affairs

Love Affairs : पति ने बताया कि 2017 में मुंगेर जिले की एक लड़की से उसकी शादी हुई थी. बीते शनिवार (3 जून) की रात का ये मामला है. रविवार (4 जून) को शादी कराने का वीडियो वायरल होना शुरू हुआ.

Love Affairs : प्यार की कहानी तो आपने खूब सुनी होगी या कई प्रेम विवाह देखे भी होंगे, लेकिन बिहार के भागलपुर से अजब-गजब मामला आया है. भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में भतीजे को अपनी चाची से प्यार हो गया. चाची भी अपने पति के प्यार को भूलकर भतीजे के साथ ही भविष्य देखने लगी. दोनों के बीच दो साल तक सब चलता रहा. अंत में चाचा ने ही भतीजे की शादी उसकी चाची से करा दी. बीते शनिवार (3 जून) की रात का ये मामला है. रविवार (4 जून) को शादी कराने का वीडियो वायरल होना शुरू हुआ.

Love Affairs
Love Affairs

 

Love Affairs :  पति ने बताया कि 2017 में मुंगेर जिले की एक लड़की से उसकी शादी हुई थी. शादी के चार साल बाद तक पति-पत्नी के बीच काफी अच्छा रिश्ता रहा, लेकिन 2021 के बाद दोनों के जीवन में उनका भतीजा आ गया. उसकी पत्नी बड़े भाई के बेटे के प्रति आकर्षित होने लगी. दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा. घर वालों को पता चला तो समझाया भी गया था लेकिन कोई असर नहीं हुआ.

Love Affairs : नहीं माने दोनों तो फिर थाने पहुंचा मामला

बताया गया कि दोनों को काफी समझाया गया लेकिन नहीं माने तो अंत में ये मामला थाने तक पहुंच गया. पति सुल्तानगंज थाने पहुंचा और महिला डेस्क से मदद की गुहार लगाई. महिला डेस्क के द्वारा चाची भतीजे को थाना बुलाकर समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वे दोनों शादी करने की बात पर अड़े रहे.

Love Affairs : अंत में पति ने दिखाया बड़ा दिल

दोनों शादी की जिद पर अड़े रहे तो पति ने बड़ा दिल दिखाते हुए खुद ही दोनों की शादी सुल्तानगंज के हनुमान मंदिर में करवा दी. शनिवार की रात शादी कराई गई. पति ने कहा कि जिस लड़के के साथ मेरी पत्नी राजी थी मैंने उसी से शादी करा दी. पत्नी का कहना था कि वो उसी लड़के के साथ शादी करेगी. 2017 में मेरी शादी हुई थी. एक बेटा है. दोनों को कई बार साथ में मैंने देखा था. इसके बाद थाने में भी आवेदन दिया था. मेरे साथ पत्नी 2017 से तो थी ही, लेकिन बीते करीब दो साल से इस लड़के से बातचीत चलता था.

                                                                      हमसे जुड़ने के लिए फॉलो करें :
व्हाट्सप्प ग्रुप के लिए यहाँ क्लिक करें
टेलीग्राम ग्रुप के लिए यहाँ क्लिक करें
फेसबुक पेज को लाइक करें यहाँ क्लिक करें
यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब के लिए यहाँ क्लिक करें
ट्विटर पर फॉलो करें यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *