अवॉर्ड शो में हिस्सा लेने पर नेटिजन्स के निशाने पर आईं माहिरा, अब ट्रोल्स को दिया करारा जवाब

n4279781541664643355698b12904621d2ebc76b33a85d80f7e5dc585dd1dce5a65aefbe6ddf0942df3c53b

हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के कलाकारों को अक्सर आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है।कभी अपनी निजी जिंदगी को लेकर तो कभी अपने कपड़ों को लेकर। लेकिन इस समय वह सभी विदेश में आयोजित एक अवॉर्ड शो में हिस्सा लेने को लेकर आलोचना झेल रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तान में इस समय बाढ़ से भारी तबाही मची हुई है। इसके कारण सोशल मीडिया पर पड़ोसी देश के कलाकारों को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं पाकिस्तान की मोस्ट पॉपुलर अभिनेत्री माहिरा खान। नेटिजन्स के निशाने पर आए सितारों में माहिरा खान भी हैं। ऐसे में माहिरा ने लगातार होती ट्रोलिंग पर पहली बार प्रतिक्रिया साझा करते हुए ट्रोल्स की बोलती बंद की है।माहिरा खान भी उन सितारों में शामिल हैं, जो अवॉर्ड शो का हिस्सा बने थे। बीते दिन माहिरा खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक नेटिजन की क्लास लगाते हुए उसके मुंह पर ताला लगाने का काम किया। माहिरा ने लिखा,’हमारे लिए कुछ भी ठीक नहीं होता है, आपके देश (पाकिस्तान) के कलाकार! मैं अपना काम करती रहूंगी। अगर इससे आप खुश होते हैं तो मैं मदद करने दौरान कुछ तस्वीरें ले सकती हूं। ओह, लेकिन तब कहा जाएगा- दान करने का दिखावा है। इस तरह की कड़वी बातें कभी खत्म नहीं होतीं। आपको जो करना है वो करिए। मैं अपना करूंगी।’ दरअसल, एक यूजर ने माहिरा को टारगेट करते हुए लिखा था, ‘अगर एक्टर्स इवेंट में अपनी पहनी हुई ड्रेस बाढ़ प्रभावित लोगों को दे दें तो सब कुछ ठीक हो जाएगा।’माहिरा के इस जवाब के सपोर्ट में बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स उतरे। वह न केवल माहिरा को बल्कि इन सारे सेलिब्रिटीज को सपोर्ट करते दिखे। सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा, ‘अगर सितारें अवॉर्ड शो में गए हैं तो वह उनके काम का हिस्सा है।’ आपको बता दें माहिरा उन अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है। माहिरा खान पाकिस्तान से लेकर भारत तक हजारों लोगों का दिल धड़काने में कामयाब रही हैं। उन्होंने बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘रईस’ में काम कर खूब तारीफ लूटी थी। इतना ही नहीं एक बार माहिरा की रणबीर कपूर के साथ ऐसी तस्वीर वायरल हुई थी, जिसके बाद उनके और अभिनेता के रिश्ते पर कई तरह के सवाल उठने लगे थे।पाकिस्तान की कई फिल्मों से लेकर टीवी शोज में काम कर चुकीं माहिरा खान इन दिनों भी एक फिल्म में व्यस्त हैं। आपको बता दें माहिरा की अगली फिल्म ‘द लैजेंड ऑफ मौला जाट’ है, जिसमें उनके साथ लीड रोल में फवाद खान मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म पाकिस्तान में इसी महीने 13 अक्तूबर को रिलीज होगी। फिल्म में फवाद खान और माहिरा के अलावा हमजा अली अब्बा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *