नए अंचलाधिकारी लवकुश ने दिया योगदान

Screenshot 20240213 093413 Facebook

बिहपुर। सोमवार को बिहपुर अंचल कार्यालय बिहपुर में नए सीओ लवकुश कुमार ने योगदान दे दिया है। निवर्तमान सीओ बलिराम प्रसाद ने उन्हें पूर्ण प्रभार सौंपा । जिसके बाद बुके भेंटकर उनका अभिनंदन करते हुए कार्यालय की कुर्सी पर बैठाया । मिली जानकारी के अनुसार निवर्तमान सीओ बलिराम प्रसाद का तबादला कहां हुआ है । यह अभी घोषित नहीं हुआ है । इधर बताया गया कि नए सीओ लवकुश कुमार रोसड़ा अंचल से स्थानांतरित होकर यहां आए हैं ।

पहले दिन उन्होंने कार्यालय के कर्मियों, गार्ड समेत सभी राजस्व कर्मचारी व अमीन से परिचय प्राप्त किया । इस मौके पर अंचल नाजिर जकीउर्रहमान, डाटा इंट्री आपरेटर अजीत कुमार समेत मो. रियाज व चंदन कुमार आदि कई की मौजूदगी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *