बिहार में दिनदहाड़े ठांय-ठांय, सीतामढ़ी में सरकारी डॉक्टर को बदमाशों ने मारी गोली

9deb2fa09800defeef91330cf7765bff1681132328590169 original

सीतामढ़ी: बिहार में इन दिनों अपराधी बेखौफ हैं. ताजा मामला सीतामढ़ी का है जहां सोमवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने एक सरकारी डॉक्टर को गोली मार दी. गोली मारने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए. गोली लगने के बाद जख्मी चिकित्सक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज हो रहा है. दिनदहाड़े चली गोली से इलाके में दहशत का माहौल है. जख्मी चिकित्सक डॉ. जेड जावेद की पोस्टिंग सदर अस्पताल शिवहर में है. उसी अस्पताल में सीतामढ़ी शहर के चिकित्सक डॉ. त्रिलोकी शर्मा भी पदस्थापित हैं. ये दोनों चिकित्सक एक ही साथ कार से शिवहर आते-जाते हैं. हर दिन की तरह सोमवार को भी डॉ. जेड जावेद बाइक से डॉ. शर्मा के घर पहुंचे थे. यहां से दोनों स्कॉर्पियों से शिवहर जाते हैं. डॉ. जावेद जैसे ही गाड़ी में पिछली सीट पर बैठे और गेट को बंद किया तो बाइक से पहुंचे दो बदमाशों ने गोली चला दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *