बिहपुर अंचल भाकपा के थे संस्थापक सदस्य के निधन पर सांसद,पूर्व सांसद व विधायक ने जताया शोक
गुरूवार को अपराह्न चार बजे बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा निवासी सह बिहपुर अंचल भाकपा के संस्थापक सदस्य रहे कामरेड योगेंद्र कुंवर उर्फ चालो बाबू 91 वर्ष का निधन हो गया। दिवंगत कामरेड चालो बाबू अपने पीछे दो पुत्र व तीन पुत्री समेत भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। कामरेड योगेंद्र कुंवर के निधन की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।भागलपुर सांसद अजय मंडल,पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल ने अपने शोक संदेश में कहा कि आज हमने एक मार्गदर्शक अभिभावक खो दिया। मालूम हो कि दिवंगत कामरेड के छोटे पुत्र अजय उर्फ लाली कुंवर की पत्नी नीना रानी बिहपुर दक्षिण/सोनवर्षा पंचायत की मुखिया हैं।जबकि बड़े पुत्र अमन उर्फ सुजय कुंवर बीएसएफ में हैं।
वहीं क्षेत्रीय विधायक ई.शैलेंद्र सोनवर्षा पहुंचकर दिवंगत के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित व नमन कर भावभीनी श्रद्धांजली दिया। वहीं शुक्रवार की सुबह भाकपा अंचलमंत्री हिमांशु कुमार के नेतृत्व मे कामरेडों ने दिवंगत के शरीर पर पार्टी का झंडा रखकर लाल सलाम पेश किया व अश्रूपूरित विदाई दिया। यहां के बाद पार्थिव शरीर को बिहपुर बाजार स्थित पार्टी कार्यालय लाया गया। जहां कार्यालय में अगले 12 दिन तक शोक में पार्टी का झंडा आधा झुका रहेगा।इस मौके पर जिला किसान नेता निरंजन चौधरी,कामरेड सह जिप सदस्या रेणू चौधरी, रामशरण यादव, शारदासुमन चौधरी, विमल यादव, मंसूर, फिरोज,पूर्व अंचलमंत्री उपेंद्र राय व नरेश कुमार साह आदि ने लाल सलाम पेश कर श्रद्धांजली दिया।
इस मौके पर दिवंगत कामरेड के पुत्र लाली कुंवर ने अपने पिता के अरमानों को पूरा करने की बात कहते हुए बिहपुर में भाकपा अंचल कार्यालय का भवन का निर्माण अगले महीने से शुरू करा देने की बाजत कही। वहीं दिवंगत को श्रद्धांजली देने राजद जिलाध्यक्ष अलखनिेरंजन पासवान,छतीश यादव,कलीम खां,जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष मनोज लाल,शिवशंकर चौधरी,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रभुनंदन चौधरी,राजीव उर्फ बमबम,अभय कुमार राय,कल्याण झा, अंकित चौधरी व भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी आदि समेत सर्वदलीय नेता,कार्यकर्ता व कई पंचायतों के मुखिया व अन्य प्रतिनिधि भी पहुंचे थे।