नवगछिया पुलिस को बड़ी कामयाबी: मंदिरों में चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

20250218 1704410 scaled

नवगछिया: पुलिस ने मंदिरों में चोरी करने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी लंबे समय से नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत विभिन्न मंदिरों में दान पेटी तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।

काली मंदिर में चोरी, पुलिस ने बनाई विशेष टीम

1 फरवरी 2025 की रात झंडापुर थाना क्षेत्र के बड़ी काली मंदिर की दान पेटी तोड़कर चोर ने नकदी उड़ा ली थी। इस मामले में काली पूजा समिति, झंडापुर के अध्यक्ष सत्यम कुमार के लिखित आवेदन पर झंडापुर थाना में कांड संख्या-16/25 दिनांक 02 फरवरी 2025 को धारा-303 (2) BNS के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए नवगछिया पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी व मानवीय स्तर पर जांच करते हुए 15 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया।

वाहन जांच में पकड़ा गया चोर, घर से मिले चोरी के सामान

17 फरवरी 2025 की सुबह करीब 5:00 बजे महंथ स्थान, 14 नंबर रोड पर वाहन जांच के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में रोका गया। तलाशी लेने पर उसके बैग से हेक्सा ब्लेड और लोहे की रॉड बरामद हुई। पूछताछ में उसने चोरी की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की।

इसके बाद पुलिस ने खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के चांदपुर स्थित उसके घर पर छापेमारी की, जहां से चोरी के सामान बरामद किए गए।

गिरफ्तार अपराधी और बरामद सामान

गिरफ्तार:

दीपक कुमार (पिता- कपिलदेव महतो, निवासी- चांदपुर, थाना- गोगरी, जिला- खगड़िया)

बरामद सामान:

चांदी जैसी दिखने वाली 06 घुंघरू

सोना जैसी दिखने वाली 04 नथिया, 01 मांगटिका, 01 बिंदी

पीले रंग जैसा चमकीला मुकुट – 01

नगद राशि – ₹1094

घटना में प्रयुक्त 03 हेक्सा ब्लेड व 02 लोहे की रॉड

घटना के समय पहने गए कपड़े (दस्ताने, जैकेट, ऊनी टोपी, टी-शर्ट)

आरोपी का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अपराधी दीपक कुमार नवगछिया के विभिन्न मंदिरों में चोरी की कई वारदातों में शामिल रहा है—

  1. 25 दिसंबर 2024: रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर काली मंदिर से दान पेटी की चोरी (कांड संख्या-151/24)।
  2. 29 दिसंबर 2024: भवानीपुर थाना क्षेत्र के बिरबन्ना चौक स्थित हनुमान मंदिर और काली मंदिर में चोरी (कांड संख्या-08/25)।
  3. 08 जनवरी 2025: झंडापुर थाना क्षेत्र के मड़वा गांव स्थित भोला बाबा स्थान में दान पेटी की चोरी (कांड संख्या-05/25)।
  4. पूर्व में गोगरी थाना (खगड़िया) द्वारा बीएनएसएस की धारा-128 के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

पुलिस की सख्ती जारी

पुलिस ने बताया कि आरोपी से और भी मंदिरों में हुई चोरी की घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है। नवगछिया पुलिस अधीक्षक ने कहा कि धार्मिक स्थलों में चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *