जेपी कॉलेज महिला व पुरुष दोनों वर्गो के फाइनल में

IMG 20250216 WA0011 scaled

आज दिनांक 15 फरवरी को जे पी कॉलेज, नारायणपुर में अंतर महाविद्यालय बॉल बैडमिंटन(पुरूष एवं महिला) टूर्नामेंट 2024-25 का आयोजन हुआ। जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि प्रो बिजेन्द्र कुमार, अध्यक्ष, छात्र कल्याण, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि डॉ संजय कुमार जायसवाल, सचिव, विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद थे। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ सत्येन्द्र कुमार के द्वारा अंगवस्त्र, बुके एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। पहला मैच पुरुष वर्ग में बी एन कॉलेज और जे पी कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें जे पी कॉलेज 2-0 से विजयी हुआ। महिला वर्ग में जे पी कॉलेज और बी एन कॉलेज के बीच खेला गया, जिसमे जे पी कॉलेज 2-0 से विजयी हुआ। जी बी कॉलेज और एस एम कॉलेज के बीच खेला गया। जिसमें जी बी 2-0 से विजयी हुआ। कल फाइनल पुरूष वर्ग में जी बी कॉलेज, नवगछिया और पी जी एथलेटिक्स यूनियन के विजेता से जे पी कॉलेज, नारायणपुर के बीच होगा।

महिला वर्ग में फाइनल जी बी कॉलेज, नवगछिया और जे पी कॉलेज के बीच होगा। कार्यक्रम में क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ अक्षय अंजनी, आयोजन सचिव डॉ शैलेंद्र कुमार, ऑब्ज़र्वर डॉ दिव्य प्रियदर्शी, सेलेक्टर्स संजय कुमार यादव, बिपिन प्रसाद मंडल, सुबोध कुमार सुधांशु,राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार,प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव,पूर्व जिला परिषद घंटु सिंह,विपिन मंडल,शिक्षक डॉ जलेश्वर सिंह, डॉ रितिका गौतम, शिक्षकेत्तर कर्मी प्रधान सहायक डॉ राजीव कुमार, सुमन कुमार, सुनील कुमार अमित, अमोल, निकेता आदि के अलावा सैंकड़ों की संख्या में छात्र छात्रायें मौजूद थे। निर्णायक की भूमिका में राजीव कुमार, राजा कुमार, गुलशन कुमार, रवि राहुल कुमार, सोनाली,नंदिनी कुमारी सपना कुमारी,शबनम कुमार,अन्नू कुमाई आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *