सोमवार को झंडापुर ओपी का पुलिस जिला नवगछिया पुलिस कप्तान सुशांत कुमार सरोज के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया । इस दौरान उन्होंने ओपी पंजी की संधारण की स्थिति का अवलोकन करते हुए ओपी प्रभारी अजीत कुमार को जरूरी दिशा निर्देश भी दिया गया।इस दौरान पुलिस कप्तान ने ओपी में बिहपुर अंन्तर्गत सभी थानों के लंबित कांडों की समीक्षा किया।
संबधित थानाध्यक्षों से उक्त कांड के स्थिति के बारे में पूछताछ करते हुए उसकी समीक्षा भी किया।इस मौके पर ओपी एसडीपीओ ओमप्रकाश अरूण,इंसपेक्टर विनय कुमार,पदोन्नत हुए बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह,खरीक थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान,नदी थानाध्यक्ष मुकुंद मुरारी,भवानीपुर ओपी प्रभारी रमेश कुमार साह आदि पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे।समीक्षा के दौरान पुलिस कप्तान के द्वारा पुलिस पधधिकारियों को लंबित कांडों को अविलंब निष्पादित करने करने का निर्देश् भी दिया गया।