अक्सर गोराडीह थाना प्रभारी एवं DTO का मोबाइल रहता है बंद आखिर क्यों ?

IMG 20210911 WA0018 1

अक्सर गोराडीह थाना प्रभारी एवं DTO का मोबाइल रहता है बंद आखिर क्यों ?

अमरजीत सिन्हा संवाददाता

भागलपुर : दरअसल मामला भागलपुर जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र के सारथ गांव की है जहां पर हो रहे अवैध बालू खनन की सूचना मिलने पर स्थानीय गोराडीह पुलिस एवं डीटीओ के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए बालू लदे पांच ट्रैक्टर के साथ मौके से एक करोवारी को गिरफ्तार किया है जब हमारे संवाददाता इस समाचार की पुष्टि करने के लिए भागलपुर के डीटीओ फिरोज अख्तर के सरकारी नंबर (6202751034 ) संपर्क किया तो मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था समाचार की पुष्टि नहीं होने पर हमारे भागलपुर संवाददाता गोराडीह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार के नंबर ( 88778 28137 )पर भी कॉल लगाया तो उसका भी नंबर स्विच ऑफ था दरअसल भागलपुर जिला प्रशासन द्वारा 24 घंटा जनता की सेवा में उपलब्ध रहने के लिए दावा करती है लेकिन इन्कलाब इंडिया न्यूज़ के तफ्तीश में 2 घंटा भी मोबाइल ऑन नहीं रहता है आखिरकार एक पत्रकार समाचार की संघनन किस अधिकारिक पुष्टि पर जनता के सामने लाएंगे ओर जनता को पुलिस 24 घंटा केसा सेवा दे रहा है यह है भागलपुर पुलिस की कार्यशैली !!

सरकारी नंबर अक्सर अधिकारी का रहता है बंद :-

भागलपुर के सीनियर एसएसपी निताशा गुड़िया आप देख लीजिए आपका पुलिस किस तरह से कार्य कर रहे हैं , इस पर आपको ध्यान देना चाहिए जनता की आवाज कब सुनेगे आपका पुलिस एसएसपी मैडम ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *