मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक

थाना परिसर में आगामी मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर गुरुवार को थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें कमेटी के सभी लोग मौजूद थे। थानाध्यक्ष ने कहा कि डीजे पूर्ण प्रतिबंध रहेगा । साथ ही शराब तस्कर और नशेड़ी पर पैनी नजर रहेगी। धार्मिक उन्माद फैलाने वाले को किसी भी सुरत में बख्सा नहीं जाएगा। वही गोपालपुर के बीडीओ निशांत कुमार ने कहा कि आपसी भाईचारे का पर्व है। शांतिपूर्ण व्यवस्था से मनाने के लिए दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। मौके पर गोपालपुर सीओ रोशन कुमार अन्य अधिकारी के साथ त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधि गण मौजूद थे।

Leave a Comment