अनुमंडल का प्रसिद्ध एकलौता नवनिर्मित शिर्डी साईंनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के तत्वाधान में
पुज्य गुरुदेव स्वामी आगमानंद महाराज के निर्देशानुसार 21 जुलाई 24 (रविवार )को प्रात:कालीन गुरु चरण साईंनाथ पादुका पुजन, सत्संग भजन एंव महाआरती के बाद महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन तय किया गया है। उक्त कार्यक्रम की जानकारी श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव ने जानकारी साझा किया इस पावन अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं श्रद्धा भाव से सहयोग एंव सहभागिता प्रदान करने की अपील किया गया।