गुरुपूर्णिमा पर श्री साईंनाथ दरबार में गुरु चरण पादुका पूजन महाआरती कार्यक्रम

IMG 20240711 WA0003

अनुमंडल का प्रसिद्ध एकलौता नवनिर्मित शिर्डी साईंनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के तत्वाधान में
पुज्य गुरुदेव स्वामी आगमानंद महाराज के निर्देशानुसार 21 जुलाई 24 (रविवार )को प्रात:कालीन गुरु चरण साईंनाथ पादुका पुजन, सत्संग भजन एंव महाआरती के बाद महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन तय किया गया है। उक्त कार्यक्रम की जानकारी श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव ने जानकारी साझा किया इस पावन अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं श्रद्धा भाव से सहयोग एंव सहभागिता प्रदान करने की अपील किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *