नारायणपुर – सतीशनगर एनएच 31 पर गुरुवार को मधुरापुर के मनोज यादव के पुत्र गौरव कुमार व बलाहा के सुशील पंडित के पुत्र गौरी कुमार बाइक से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। समाजसेवी किशोर पंडित ने बताया कि दोनो युवक निजी कार्य से वहां गये थे। निजी क्लीनिक में इलाज रत है।