लूट व छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपित को रुपये के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया।

900073 lot

नवगछिया लूट व छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपित को रुपये के साथ नवगछिया पुलिस ने गिरफ्तार किया। नवगछिया एसपी पूरण झा ने प्रेस वार्ता में बताया कि दो मई को खरीक चौक के पास एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने एसबीआई से 50 हजार रुपये निकाल कर लेकर जा रही महिला के हाथ से रुपये का थैला छीन कर भागने की सूचना प्राप्त हुई। खरीक थाना में महिला के बयान पर छिनतई की प्राथमिकी दर्ज की गयी। कांड की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जिमसें खरीक थानाध्यक्ष सहित अन्य को शामिल किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई कर घटना में संलिप्त अप्राथमिकी आरोपित कदवा थाना के पचगछिया के ललन कुमार को लूटे गये 69,500 रुपये व पीड़िता के आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया।

20240507 1817150831877408569181000

गिरफ्तार ललन कुमार के स्वीकारोक्ति बयान में अन्य साथियों के साथ मिलकर श्रीपुर रिंग बांध के समीप सीएसपी संचालक से तीन लाख 50 हजार रुपये की लूट की घटना का अंजाम देने की बात स्वीकार की। आरोपित की निशानदेही पर उसके अन्य साथी पचगछिया के ऋषि कुमार, कदवा प्रतापनगर के गुलशन कुमार, 88,500 रुपये व घटना में प्रयुक्त बाइक एवं अन्य समान के साथ गिरफ्तार किया। इन सभी आरोपितों के विरुद्ध लूट, छिनतई की प्राथमिकी दर्ज है। तीनों आरोपित के पास से एक लाख 58 हजार रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त बाइक, पासबुक, आधार कार्ड दो, मोबाइल दो बरामद किया।

ललन कुमार के विरुद्ध नवगछिया, इस्माइलपुर थाने में लूट, चोरी की प्राथमिकी दर्ज है। छापेमरी टीम में खरीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार, अनि धर्मेंद्र कुमार, अनि अमित कुमार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *