मंगलवार को यानि आज लोकसभा चुनाव का परिणाम आएगा।परिणाम आने के बाद शांति व विधि व्यवस्था में खलल डालने वाले तत्वों को बिहपुर पुलिस ने सोमवार को फ्लैग मार्च के द्वारा चेतावनी भी दे दिया है।सोमवार को इंस्पेक्टर आलोक कुमार की अगुवाई में बिहपुर सर्किल के सभी थानों की पुलिस ने थानाक्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।पुलिस द्वारा यह स्पष्ट संदेश दे दिया गया है कि आपसी सौहार्द,शांति व विधि व्यवस्था बिगाड़ने वाले से पुलिस पूरी सख्ती से निपटेगा।