टाटा मैजीक और बस में टक्कर, दस लोग घायल

सोमवार की सुबह लगभग साढ़े छह बजे थानाक्षेत्र के नन्हकार एनएच 31 ढाला के पास बस व टाटा मैजिक वाहन की भीष्ण टक्कर में दस से अधिक लोग घायल हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही बिहपुर थाना से पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।वहीं तब तक स्थानीय लोगों की मदद से बस से सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाल कर पास के मंदिर के पास बैठाया।सभी तीर्थयात्री यूपी के मेरठ व हापुड़ आदि के रहने वाले थे।जिसमें महिला,पुरूष,बच्चे व बुर्जुग आदि शामिल थे।वहीं तीर्थयात्रियों के साथ चल रहे ट्रेवल एजेंट आशु कश्यप ने बताया कि हमलोग गुवाहाटी स्थित कामाख्या समेत पश्चिम बंगाल के काली मंदिर आदि के दर्शन पूजन के बाद मेरठ के जिंदल ट्रेवल्स की बस नंबर यूपी 17 टी 9568 से गया जा रहे थे।सोमवार की सुबह साढ़े छह बजे यहां नन्हकार एनएच31 ढाला के पास नारायणपुर की ओर से तेज रफ्तार पिकअप वाहन नंबर बीआर 01 जीएफ7791 बस में टक्कर मार दिया।टक्कर के बाद पिकअप वाहन सड़क पर ही पलट गया।पिकअप का चालक मौके से भागने में सफल रहा।वहीं टक्कर के दौरान बस चालक डैनी गोस्वामी ने अपने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को सड़क किनारे गड्ढे में मोड़ दिया।जहां बस एक छोटे पेड़ से टकरा कर सामने जाकर रूक गई।इसमें बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।इस दुर्घटना में बस में बैठे तीर्थयात्री चोटिल हुए।जबकि बस चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।बताया गया कि तीर्थयात्रियों के साथ चल रहे खाना बनाने वाला एक व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।दोनो घायलों का ईलाज अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में कराया गया।वहीं पुलिस ने बीच सड़क पर गिरे दुर्घटनाग्रस्त मैजिक वाहन को क्रेन से हटवाकर एनएच31 पर वाहनों का आवागमन सामान्य कराया।वहीं बस सवार तीर्थयात्री को भी दूसरे बस की व्यवस्था होने के बाद रवाना किया गया।इधर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि दुर्घटना को लेकर कोई कोई आवेदन नहीं मिला है।जबकि दोनो वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।

Leave a Comment