नवगछिया -रंगरा प्रखंड के सहौरा के वीर सपूत सुमन कुमार यादव पिता रामवृक्ष यादव हिमाचल में रविवार को शहीद हो गए शहीद जवान की खबर पाकर क्षेत्रवासियों के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी।
वहीं वीर जावन आर्मी सुमन कुमार यादव वर्ष 2019 में आर्मी सेना के टेक्नीशियन विभाग में कार्यरत था इस हृदय विदारक खबर पाकर परिजनों व ग्रामीण स्तब्ध है शहीद का पार्थिव शरीर उनके गृह क्षेत्र सहौरा लाने की प्रक्रिया जारी है|