श्रवण आकाश, खगड़िया
खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता प्रखंड के बहुचर्चित उत्तरवाहिणी अगुवानी गंगा घाट से परबत्ता तक सावन की पहली सोमवारी को लेकर रविवार की दोपहर से परबत्ता बाजार में ‘बोल बम’ का नारा गुंजायमान रहा। विभिन्न मार्गों से अगुवानी गंगा घाट तक पहुंचने के लिए कावंरियों का तांता लगा रहा। इन कांवरियों की मानें तो यहां से जल भर कर सोमवार को मड़वा महादेव, सिंहेश्वर, तिलेश्वर आदि जगहों पर महादेव को जलाभिषेक करेंगे।
कई कांवारिया अगुवानी गंगा घाट पार कर देवघर, बासुकीनाथ आदि जगहों के लिए सोमवार की सुबह सुल्तानगंज से गंगा स्नान कर जल लेकर रवाना होंगे। वहीं, कुछ अजगैबीनाथ मठ सुल्तानगंज में जलाभिषेक करेंगे। जबकि, परबत्ता बाजार से लेकर कई जगहों पर कावंरियों की सेवा में फल, शरबत आदि के साथ लोग लगे रहे। हालांकि अगुवानी स्टैंड पर कांवरियों की सुविधा हेतु समुचित व्यवस्था दिखी।
पेयजल की समुचित व्यवस्था को लेकर धर्मशाला परिसर का चापाकल भी ठीक कराया गया। मौजूद कॉवरिया रौशन कुमार, सोनी देवी, शिवानी कुमारी, मोनी कुमारी समेत यहां के लोगों ने इसे लेकर गहरी नाराजगी प्रकट की है। बोले, यहां तो वर्षो पूर्व बने धर्मशाला असुविधा का भंडार था, जहां इस वर्ष समुचित पेयजल, बिजली, पंखा आदि की व्यवस्था की गई। जबकि गंगा घाट पर बेरिकेटिंग भी किया गया है। स्टैंड परिसर में वर्षा के जल जमाव को दूर करने के लिए स्थानीय मुखिया क्रांति देवी के सहयोग से सीओ ने रविवार को बालू गिराकर कुछ हद तक ठीक कराया है।
इस बावत स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सुशील कुमार ने बताया कि अगुवानी स्टैंड विकास समिति के नाम से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया परबत्ता की शाखा में राशि है। प्रशासन इसका उपयोग नहीं कर रही है। इधर, अंचलाधिकारी मोना गुप्ता ने कहा कि पीएचईडी को उन्होंने चापानल ठीक कराने को लेकर लिखा था, कुछ चापानल ठीक भी किया है परन्तु धर्मशाला का चापानल ठीक होने लायक नहीं है जिस कारण अभी तक खराब है। उन्होंने यह भी कहा कि लाईट की व्यवस्था बीडीओ स्तर से हुई है। परबत्ता थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि उनके स्तर से पुलिस अधिकारी व चौकीदार को अगुवानी स्टैंड व गंगा घाट पर लगाया गया है। वे स्वयं भी इसकी देखरेख में जुटे हैं।