नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलाहा निवासी सरफरोज खान ने गॉव के ही शकीम खान, फहीम खान, लालू खान,रहीम खान ,नसीम खान, राजा खान, फकील खान, तसीर खान, वकील खान समेत नौ लोगों के विरुद्ध गाली-गलौज एवं मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है।
उक्त जानकारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने देते हुए बताया की मामले में भवानीपुर पुलिस छानबीन में जुटी है।जॉचोपरांत कार्यवाई की जाएगी।