सुंदरवती महिला महाविद्यालय में इतिहास संकाय की छात्राओं ने शिक्षक दिवस कार्यक्रम मनाया

Screenshot 20210908 083552

अमरजीत सिंह भागलपुर संवाददाता

भागलपूर के सुंदरवती महिला महाविद्यालय में इतिहास संकाय की छात्राओं ने शिक्षक दिवस मनाया तथा इसी कार्यक्रम के साथ इतिहास संकाय भाग तृतीय की छात्राओं का विदाई समारोह कार्यक्रम भी रखा गया ।। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डाक्टर रमन कुमार सिन्हा तथा इतिहास संकाय की हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉक्टर अंजु कुमारी तथा इतिहास के प्राध्यापक डॉक्टर बिनय कुमार झा , डॉक्टर कुमारी प्रेमलता , डॉक्टर हिमांशु शेखर ने दीप प्रज्वलित तथा पुष्पांजलि देकर डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्णन को श्रद्धा अर्पित की !!! इतिहास की सभी छात्राओं ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया और शिक्षक दिवस के इस अवसर पर अपने सभी शिक्षको को सम्मानित किया । छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जिसमें छात्राओं ने नृत्य तथा संगीत प्रस्तुत किया एवम इतिहास संकाय भाग तृतीय की छात्रा ईशा , दीप्ति , प्रगति यामिनी ने शिक्षको को अपनी वाणी में ( भाषण ) अभिव्यक्त कर शिक्षकों को सम्मानित किया !!! काजल, गरिमा ,दीप्ति ,यामिनी, ने स्वागत गान प्रस्तुत किया । मौसम ने गुरुवर तेरे चरणों में गाने को प्रस्तुत कर शिक्षकों को सम्मानित किया ।।। इतिहास संकाय की भाग प्रथम की छात्रा रौनक ने अपनी सीनियर के विदाई समारोह पर गाना गा कर उन्हे विदाई दी !!! विदाई के इस अवसर पर ईशा ,काजल, दीप्ति यामिनी ने यारा तेरी यारी को मैने तो खुदा माना गा कर अपनी इस दोस्ती के सफर को याद किया और एक दूसरे को विदाई दी ! ब्यूटी ,भाव्या ,भावना सिंह ,शिवानी , पल्लवी, ने नृत्य प्रस्तुत कर क्रायक्रम का समापन किया!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *