संसारपुर (खगड़िया): दादा फिजिकल अकादमी के सौजन्य से आज संसारपुर मैदान में बिहार पुलिस में सफल हुए युवाओं के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस बिहार पुलिस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में यूथ फाउंडेशन खगड़िया के मुख्य संरक्षक एवं भाजपा बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय श्री संजय खंडेलिया उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में श्री खंडेलिया ने चयनित युवाओं की कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे युवाओं के कारण ही समाज में सुरक्षा और विश्वास का माहौल बनता है। उन्होंने सभी नव-नियुक्त पुलिसकर्मियों को उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता श्री बाबूलाल शौर्य, श्री अश्वनी सिंह और श्री अश्विनी चौधरी ने भी शिरकत की और सफल अभ्यर्थियों को प्रेरणादायक संदेश देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समारोह में उत्साह और गर्व का माहौल रहा, जहां चयनित युवाओं का ताली और पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। दादा फिजिकल अकादमी की ओर से यह आयोजन युवाओं को प्रेरित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल मानी जा रही है।