नवगछिया बिहार में मानसून पूर्ण रूप से लगभग आ गई है। पिछले कुछ दिनों पहले जहां भीसन गर्मी और तपिश से लोग परेशान थे । वहां लोगों को मानसून के आने से तो राहत मिली लेकिन प्राकृतिक आपदा भी निरंतर आए दिन कहीं ना कहीं होती रहती है। ताजा मामला भागलपुर जिले के रंगरा गावों की है। यहां खेत में मूंग तोड़ने गई एक बच्ची पर अचानक बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई। साथ ही दो बच्ची घायल हो गई। मृतक बच्ची का पोस्टमार्टम होने के बाद उसे परिजनों को शोप दिया गाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका आरती कुमारी उम्र 12 वर्ष पिता विपिन मंडल ग्राम केलाबाड़ी पोस्ट गोविंदपुर थाना इस्माइलपुर जिला भागलपुर की निवासी थी वह अपने मौसी के घर 10 दिन पहले आई हुई थी । रंगरा के कलबलिया धार के पास मूंग तोड़ने गई बच्ची पर अचानक बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई । साथ ही दो बच्ची घायल हो गए।उनका इलाज मायागंज में चल रहा है। घायल बच्ची ममता कुमारी, पिता- फागे मंडल ग्राम रंगरा, लुजी कुमारी, पिता-बबलू मंडल ग्राम रंगरा । घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। प्रशासन से उन्होंने आर्थिक सहायता की मांग की।