परबत्ता प्रखंड क्षेत्र विभिन्न उप-स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत एएनएम कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के बदौलत सीएचसी परबत्ता परिसर में सम्मान समारोह आयोजित कर पदाधिकारियों ने किया सम्मानित। मौजूद कर्मियों ने जताई प्रशन्नता। प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार संध्या सीएचसी परबत्ता में सम्मान समारोह आयोजित कर परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न उप स्वास्थ्य केन्द्रों और स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एएनएम कर्मियों समेत आशा कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के बदौलत प्रखंड विकास पदाधिकारी व बीडीओ अखिलेश कुमार, प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ कशिश, डॉ सुशील कुमार आदि के द्वारा सम्मानित किया गया।
जहां सीएचसी परबत्ता में कार्यरत एएनएम प्रेरणा कुमारी को प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार और उप-स्वास्थ्य केन्द्र सिराजपुर में कार्यरत एन एन एम अंशु कुमारी एवं गुंजन कुमारी, उप स्वास्थ्य केन्द्र अररिया की ए एन एम नेहा कुमारी को डॉ सुशील कुमार, सतीशनगर की सोनी कुमारी को प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ कशिश, यदुवंशनगर उप-स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत एएनएम वंदना कुमारी को भी डॉ सुशील कुमार और आशा कार्यकर्ता सरिता कुमारी आदि कई अन्य पदाधिकारी व कर्मियों ने अपने हाथों से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।