पेट्रोलपंप कर्मी के पुत्र सहित दो नाबालिग छात्र लापता, 18 दिन बाद भी नहीं मिला कोई अता पता ।। Inquilabindia

IMG 20210912 WA0002

नवगछिया। एसपी आवास के निकट स्थित संजय सर्विस स्टेशन नामक पेट्रोल पंप पर कार्यरत एवं बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत हवाई अड्डा पटेल नगर निवासी दिलीप कुमार झा के 15 वर्षीय बेटे अभिषेक कुमार एवं उसके दोस्त तिलकामांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत सच्चिदानंद नगर निवासी कृष्णानंद किशोर का 16 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार उर्फ सोनू कुमार के लापता होने के मामले में 18 दिन बीत जाने के बाद भी दोनों छात्रों का कुछ अता पता नहीं चल पाया है। जबकि दो दिनों तक बरारी से लेकर कहलगांव तक गंगा नदी में काफी खोज बीन की गई। घटना 22 अगस्त की है, जब अभिषेक कुमार दस मिनट में वापस आने की बात कह कर घर से गया था, जो शाम तक घर नहीं लौटा। तब उसके पिता दिलीप कुमार झा द्वारा खोजबीन करने पर एक दोस्त से पता चला कि वह गंगा स्नान करने की बात कह रहा था। इसके बाद बरारी गंगा घाट के आसपास छानबीन करने पर वहां एक बाइक और लापता युवाओं के कपड़े बरामद हुए। लेकिन और कुछ भी पता नहीं चल पाया। जिसे लेकर 23 अगस्त को बरारी थाना को सूचित भी किया गया था।

पीड़ित पिता दिलीप कुमार
नवगछिया एसपी आवास के निकट स्थित संजय सर्विस स्टेशन नामक पेट्रोल पंप पर कार्यरत पीड़ित पिता दिलीप कुमार झा ने बताया कि काफी खोजबीन करने पर बरारी पुल घाट के पास से बाइक सहित बच्चों के कपड़े बरामद किये थे। इसके बाद से हम परिजन काफी परेशान हैं। कहीं भी किसी तरह का कोई अता पता नहीं चल रहा है। इसके बाद 8 सितंबर को पुनः बरारी थाना में दिए आवेदन में दिलीप कुमार झा ने किसी दोस्त द्वारा अगवा किये जाने की आशंका भी व्यक्त की है। पीड़ित पिता दिलीप कुमार झा ने बताया कि इस मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को भी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *