राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष कैलाश यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं की पहली बैठक 19 नम्बर को विजय होटल में आयोजित|
राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष कैलाश प्रसाद यादव के नेतृत्व में 19 नम्बर को 11 बजे दिन में राजद कार्यकर्ताओं की पहली बैठक|
भागलपुर सुलतानगंज के राजद प्रखण्ड अध्यक्ष कैलाश प्रसाद यादव ने मिडिया को बताया कि नवनिर्वाचित प्रखण्ड अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार राजद के कार्यकर्ताओं के साथ पहली बैठक 19 नम्बर को दिन के 11 बजे सुलतानगंज के घाट रोड स्थीत विजय होटल में किया जाएगा|इसके लिये तमाम राजद परिवार के कार्यकर्ताओं से विजय होटल में बैठक में शामिल होने का अनुरोध किये|इस दौरान नट बिहारी मंडल, अनिरुध यादव, प्रेमजीत कुमार, शशि रंजन कुमार, नईम उद्दिन सहित इत्यादि राजद कार्यकर्ताओं मौजूद थे|