Patna-Tatanagar Vande Bharat Express Train : पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन कल यानि 18 सितम्बर से नियमित रूप से शुरू हो रही है। इस ट्रेन के लिए टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। तो आइए जानते है इन ट्रेन का स्टॉपेज, टाइमिंग और किराया कितना होगा।
क्या होगा टाइमिंग और स्टॉपेज
इस ट्रेन का ठहराव गया, कोडरमा, पारसनाथ, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो स्टेशन, बोकारो स्टील सिटी, मुरी व चांडिल में होगा।
Read More.. Army New Proposal For Pension : सेना में पेंशन के क्या बदलेंगे नियम ?
Sukanya Samriddhi Yojana : सुकन्या समृद्धि योजना में से 1 अक्टूबर लागू होंगे नए नियम.
ट्रेन संख्या 20893 टाटानगर से पटना
यह ट्रेन टाटानगर से सुबह 5:30 बजे खुलेगी, जो चांडिल में 6 बजे, मुरी में 7:13 बजे, बोकारो में 8:08 बजे, गोमो में 8:53 बजे, पारसानाथ में सुबह 9:05 बजे, कोडरमा में 9:53 बजे, गया में 11:05 बजे रुकते हुए 12:45 बजे पटना जंक्शन पर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 20894 पटना से टाटानगर
पटना से यह ट्रेन दोपहर 2:15 बजे खुलेगी, जो गया में 3:30 बजे, कोडरमा में 4:38 बजे, पारसनाथ में 5:43 बजे, गोमो में 5:48 बजे, बोकारो में 6:45 बजे, मुरी में 7:23 बजे, चांडिल में रात 8:53 बजे रुकते हुए रात 9:30 बजे टाटानगर पहुंचेगी।
जानिए क्या होगा किराया
इस ट्रेन के किराया की बात करें तो पटना से टाटानगर तक चेयरकार (सीसी) का किराया 1505 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास (इसी) का किराया 2570 रुपये है।
पटना से गया के लिए सीसी में 650 रूपए और इसी में 1070 रूपए, पटना से कोडरमा के लिए उसी तरह 840 और 1425 रूपए, पटना से गोमो के लिए 1000 और 1750 रूपए, पटना से बोकारो के लिए 1050 और 1845 रूपए, पटना से मुरी के लिए 1130 रूपए और 2020 रूपए तथा पटना से चांडिल के लिए 1465 और 2480 रूपए।
पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।
अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, ” प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।” पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि “मैं एक डिजिटल पत्रकार हूं।”