महिला के रुपये वापस मांगने पर उसके साथ मारपीट की गयी।

नवगछिया महिला के रुपये वापस मांगने पर उसके साथ मारपीट की गयी। परवत्ता थाना दुर्गा स्थान राघोपुर के रमेश कुमार मंडल की पत्नी रेखा देवी ने परवत्ता थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी है। पीड़िता ने दर्ज प्राथमिकी में कहा कि बिहुला टोला राघोपुर के सुनील कुमार का अक्सर मेरे घर आना-जाना होता था। वह मुझे विश्वास में लेकर साढ़े चार लाख रुपये बैंक से कर्ज उठवा कर नकद ले लिया। बोला कि मैं किश्त जमा कराऊंगा। उक्त रुपये से से वह बाइक व अन्य सामान खरीद लिया। 50 से 60 हजार रुपये उसने किश्त जमा कर बाकी रुपये देना बंद कर दिया।

रुपये वापस मांगने पर ब्लैकमेल करने लगा। शारीरिक संबंध बनाने पर रुपये देने की बात कहता है। इस बात से मैं तैयार नहीं हुई। 10 मई की रात वह फोन कर मुझे छोटी अलालपुर नाव घाट पर रुपये लेने के लिए बुलाया। मैं अपने भाई आनंद कुमार के साथ घाट पर गयी, तो वहां पहले से मौजूद सुनील कुमार, दिलीप कुमार, पंकज कुमार, वसंती देवी ने हथियार का भय दिखा कर गाली गलौज व मारपीट की। मेरे कपड़े फाड़ दिये। उसने अपनी बाइक को दिखा कर जाने की बात की उसने कहा कि पैसा वापस करूंगा, तो बाइक लौटा देना।

Leave a Comment