नवगछिया अवैध खनन मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

bh bha nau 01 sp and sdpo jointly raid on illegal mining three jcb and three highways seized pkg bh10044 13012021205028 1301f 1610551228 531

नवगछिया अवैध खनन मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित सिघिंया मकंदपुर का पप्पू साह व सोनू कुमार है। गोपालपुर थाना क्षेत्र के खनन निरीक्षक भागलपुर व गोपालपुर थाना की गश्ती टीम ने अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध संयुक्त रूप से की गयी छापेमारी के क्रम में होटल राज पैलेस के सामने अवैध रूप से बालू का भंडारण पाया। भंडारित स्थल से निकल रहे ट्रैक्टर को जब्त किया गया। खनन निरीक्षक मुनि महेश सिंह के आवेदन पर गोपालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी। अनुसंधान के क्रम सिघिंया मकंदपुर के पप्पू साह, सोनू कुमार गोपालपुर थाना के पुअनि कृष्ण कन्हैया ने सिघिंया मकंदपुर से गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *