बिहपुर में हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, गुप्त सूचना पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

dbed124a 5ef9 4524 86d0 70ca79396d11 1667971304778

हथियारबंद, देशी कट्टा और कारतूस के साथ पकड़ा गया गौतम मंडल

बिहपुर: अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। शनिवार की शाम बिहपुर थाना क्षेत्र के अमरीविशनपुर से एक युवक को देशी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है।

बिहपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान गौतम मंडल के रूप में हुई है, जो पहले से ही कांड संख्या 521/22 के तहत मारपीट मामले में नामजद आरोपी था।

शाम करीब पांच बजे पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसआई अशोक कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई। टीम को देखते ही आरोपी भागने लगा, लेकिन अशोक कुमार की सतर्कता और फुर्ती ने उसे ज्यादा दूर जाने नहीं दिया—मौके पर ही खदेड़ कर दबोच लिया गया।

तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इस गिरफ्तारी ने साफ कर दिया कि आरोपी सिर्फ मारपीट ही नहीं, गंभीर आपराधिक गतिविधियों में भी संलिप्त था।

पुलिस ने बताया कि गौतम मंडल को रविवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
इस त्वरित कार्रवाई से पुलिस ने यह संदेश दे दिया है कि अपराध चाहे छोटा हो या बड़ा, कानून की पकड़ से नहीं बच सकता।
ग्रामीणों में पुलिस की सक्रियता को लेकर सराहना का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *