कमरगंज गांव के दबंग भुमाफिया द्वारा एक जमींदार के जमीन से बाईजबरन मिट्टी काट कर बेचने हथियार दिखा कर जान मारने कि धमकी।।

IMG 20220426 WA0008

भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड के कमरगंज पंचायत के कसबा मौजा में मुंगेर से मिर्जाचौकी तक फोर बन रहे कार्यो में कमरगंज गांव के भुमाफिया द्वारा एक जमींदार सह सीआरपीएफ के जमीन को अबैध कब्जा करते हुए जमीन से मिट्टी काट कर फोर लेन में मिट्टी बेचने का मामला प्रकाश में आया हैं।वहीं इस मामले मे जमींदार सह सीआरपीएफ जवान उपेंद्र सिंह ने बताया कि हमारे माता स्व.कस्तूरी देवी के नाम से पांच एकड जमीन 1993 ई.में दिनकर राज भंडारी से खरीदी गई हैं।इसका अंचल से रशीद एंव मोटेशन भी किया गया हैं।जो हमारे जमीन पर कमरगंज गांव के दबंग भुमाफिया विजय कुमार यादव उर्फ विनय कुमार यादव ,सकलदेव यादव,बबन यादव तीनों के पिता स्व.नन्दु यादव एंव उनके सहयोगी के द्वारा हमारे पांच एकड जमीन से बाईजबरन मिट्टी काटकर फोरलेन मे मिट्टी बेच रहे हैं।मना करने पर गालीगलौज एंव हथियार दिखाकर जान मारने कि धमकी दे रही हैं।इस मामले को लेकर थाना में लिखित आवेदन देकर जान माल कि सुरक्षा का गुहार लगाया हैं।लेकिन थाना द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने पर दबंग भुमाफिया का मनोबल बढते हुए बाईजबरन हमारे जमीन से मिट्टी काट कर फोरलेन मे मिट्टी बेच रहे हैं।वहीं ग्रामीणों ने भी बताया कि यह घटना सही हैं।जमींदार उपेंद्र सिंह के जमीन से कमरगंज गांव के दबंग अपराधी विजय कुमार यादव,सकलदेव यादव,बबन यादव मिट्टी काट कर फोरलेन में मिट्टी बेच रही हैं।पुलिस कोई भी कार्यवाही अबतक नहीं की गई हैं।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *